नए जीएसटी दरों के लागू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे आम लोगों में कई चीजों के दाम कम होने की उम्मीद है... इनमें से सबसे ज्यादा इंतजार रसोई गैस यानी एलपीजी गैस के दाम को लेकर है। लिहाजा यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि नए जीएसटी दर लागू होने पर रसोई गैस के दाम में कितना फर्क पड़ेगा। सवाल यह भी है कि क्या एलपीजी सिलेंडर सस्ता होगा या नहीं? यदि आपको भी इसका इंतजार है और आप जानने चाहते हैं तो चलिए बिना देर किए फटाफट इसे समझ लेते हैं कि LPG Cylinder Price पर क्या होगा असर... <br /> <br />#gstreforms #gstupdate #gstnews #gstratecut #gstnewrates #gst2025 #gstcut #gstrate #gstreforms2025 <br />#lpgcylinderprice #lpggasprice #lpgprice #lpgnewrate #pmmodi #nirmalasitharaman<br /><br />~ED.148~HT.96~
