Bastar News: मणिपुर में हुए उग्रवादी हमले में शहीद हुए बस्तर के वीर जवान का पार्थिव शरीर सोमवार को रायपुर एयरपोर्ट लाया गया। एयरपोर्ट पर सेना और पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें अंतिम सलामी दी। इस दौरान प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।