CG News: जीएसटी सुधारों के कार्यान्वयन पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा की 2014 में हमारा देश 11वीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था था। अब यह चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। यह 10 वर्षों में परिवर्तन है…अब जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है और 12% जीएसटी को घटाकर 5% कर दिया गया है…इसलिए यह सबसे बड़ा सुधार केवल कराधान को कम करने और साथ ही बुनियादी ढांचे के विकास पर काम करने के कारण ही संभव हुआ है।