शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व सोमवार से शुरू हो गया है। नौ दिवसीय उत्सव में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। पहले दिन भक्तों ने मां शैलपुत्री की आराधना कर कलश स्थापना के साथ पर्व की शुरुआत की। नवरात्रि के दौरान हर दिन मां के एक अलग स्वरूप की पूजा का विशेष महत्व होता है। देश के अलग-अलग राज्यों में मां दुर्गा का पूजन किया गया। इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।<br /><br />#Navratri2025 #SharadiyaNavratri #MaaDurga #Shailputri #KalashSthapana #NineFormsOfDurga #DurgaPuja #NavratriCelebration #HinduFestival
