एक्ट्रेस अवनीत कौर इन दिनों फिल्म 'लव इन वियतनाम' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बीच उन्होंने फिल्म में एक्ट्रेस फरीदा जलाल के साथ काम करने पर खुशी जाहिर की है। अवनीत ने इंस्टाग्राम पर फरीदा के साथ की दिल छू लेने वाली तस्वीरें पोस्ट की है। तस्वीरों में अवनीत फरीदा को गले लगाते हुए मुस्करा कर पोज दे रही हैं। लुक की बात करें तो अवनीत ने इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई है, जिसके ऊपर से उन्होंने स्टाइलिश शॉल ओढ़ रखी है। वहीं, फरीदा का लाइम ग्रीन कलर का एलिगेंट सूट उनकी क्लासिक खूबसूरती को निखार रहा है। एक्ट्रेस के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2010 में डांस शो ‘डांस इंडिया डांस’ लिटिल मास्टर्स से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत साल 2012 में टेलीविजन शो ‘मेरी मां’ से की। इसके बाद वे कई टेलीविजन शो में नजर आईं।<br /><br /><br />#AvneetKaur #FaridaJalal #LoveInVietnam #Bollywood #IndianActress #IndoWestern #FilmShoot #InstagramPost #DanceIndiaDance #MeriMaa #Mardaani #TikuWedsSheru #NawazuddinSiddiqui #ActingCareer #StylishLook #ElegantSuit #Smile #Gratitude #CoStar #BollywoodDebut #TrendingNews #OnSetVibes #IANS<br />
