सोमवार से नवरात्रि का महापर्व शुरू हो गया है। पूरे देश में बड़े ही भव्यता से मां अम्बे की पूजा की जा रही है। इस खास मौके पर बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा के सितारे तक मां दुर्गा की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। इसी लिस्ट में बॉलीवुड की वेटेरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी अपनी भक्ति को अनोखे ढंग से इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने दो खास तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में माता रानी की दिव्य मूर्ति दिख रही है, तो दूसरी में खुद हेमा मालिनी मां दुर्गा के ट्रडिशनल अटायर में नजर आ रही हैं। फैंस इस पोस्ट की गई तस्वीरों पर जय माता दी लिखकर नवरात्रि की शुभकामनाएं देते नजर आए।<br /><br /><br />#Navratri2025 #HemaMalini #GoddessDurga #HappyNavratri #BollywoodStars #DurgaPuja #IndianFestival #Devotion #Tradition #SpiritualVibes #DivineEnergy #FestiveSeason #CulturalVibes #DurgaMa #BhaktiMovement #NavratriVibes #InstaFestive #WorshipHer #PositiveEnergy #GraceAndPower #CelebrityPost #BlessingsToAll #IANS<br />