सवाईमाधोपुर.सरकारी स्कूलों में अब नौनिहालों को सप्ताह में रोटी,दाल व सब्जी परोसी जाएगी। इसके अलावा मौसम के अनुसार ही फल भी मिलेंगे। उधर, इसके लिए सरकारी स्कूलों मिड-डे-मील का मैन्यू दीवारों पर लिखा मिलेगा। उसमें बच्चों को वार के हिसाब से मिलने वाले भोजन की पूरी जानकारी होगी। कक्षावार भोजन की मात्रा के साथ पकाने की राशि भी अंकित होगी। इस संबंध में मिड-डे-मील योजना के उपायुक्त आशीष व्यास ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सरकारी स्कूलों में वॉल पेंटिंग करवाने के निर्देश दिए हैं। पोषाहार के लिए मांओं को भी अनिवार्य रूप से अतिथि रूप में बुलाने को कहा है।सरकारी स्कूलों को ये वॉल पेंटिंग तीन दिन में ही करनी होगी। इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग ने सभी सीबीईओ व संस्था प्रधानों को वॉल पेंटिंग के नमूने के साथ निर्देश जारी किए हैं। सभी स्कूलों में वॉल पेंटिग होने का प्रमाण पत्र भी सीबीईओ से मांगा गया है। जिले में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, संस्कृत, मदरसा सहित कुल 1167 विद्यालयों में बच्चों को यह सुविधा मिलेगी।<br /><br />भोजन चखकर परोसेगी मां<br />भोजन की गुणवत्ता व विश्वसनियता बढ़ाने के लिए स्कूलों में बच्चों की मां को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। उन्हें पहले भोजन चखाया जाएगा फिर उनके हाथ से ही पुरसगारी करवाई जाएगी। उप आयुक्त के निर्देशों के अनुसार मां के साथ शिक्षक भी भोजन चखेंगे। स्कूलों में मिड-डे-मील के मैन्यू की वॉल पेंटिंग से बच्चों व अभिभावकों को ये जानकारी रहेगी कि उन्हें भोजन में किस दिन क्या खिलाया जाएगा। इसके अलावा मांओं के चखने व भोजन परोसने से मिड-डे-मील के प्रति विश्वसनीयता व बच्चों में आत्मीयता का भाव भी बढ़ेगा।<br /><br />मिड-डे-मील में यह रहेगा मैन्यू<br />मिड-डे-मील में बच्चों को सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को रोटी,दाल व सब्जी परोसी जाएगी। मंगलवार को चांवल, दाल व सब्जी तथा गुरुवार को दाल, चावल व सब्जीयुक्त खिचड़ी का भोजन करवाया जाएगा। सप्ताह में किसी भी एक दिन स्थानीय मांग के अनुसार भोजन उपलब्ध करवाया जा सकेगा। इस भोजन में पांचवी कक्षा तक के लिए 450 कैलोरी व 12 ग्राम प्रोटीन तथा कक्षा 6 से 8 के लिए 700 कैलोरी व 20 ग्राम प्रोटीन कम से कम होना जरूरी होगा।<br /><br />सप्ताह में एक दिन देना होगा फल<br />सप्ताह में एक दिन बच्चों को फल देना भी अनिवार्य होगा। पांचवी तक के बच्चों को 150 व आठवीं तक के विद्यार्थियों को रोजाना 200 एमएल तैयार दूध भी दिया जाएगा<br /><br />..........<br />इनका कहना है...<br /><br />सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील के मैन्यू की वॉल पेंटिंग करवाने के निर्देश मिले हैं। इस संबंध में सभी संस्था प्रधानों व सीबीईओ को पत्र भेजकर निर्देश दिए है। आगामी दिनों में जिला कलक्टर उपस्थिति में स्कूलों का निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली जाएगी।<br />देवीलाल मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, सवाईमाधोपुर<br /><br />