Surprise Me!

swm news: सांवरिया सेठ के लिए रोडवेज शुरू, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

2025-09-23 73 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. सवाईमाधोपुर से चितौड़गढ़ सांवरिया सेठ जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए खुश खबर है। सवाई माधोपुर से चित्तौड़गढ़ जिले के सांवरिया सेठ दर्शनों को जाने वाले यात्रियों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। सांवरिया सेठ जाने आने वाले यात्रियों को सवाई माधोपुर से सीधे सांवरिया सेठ के लिए रोड़वेज बस की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सोमवार को सवाईमाधोपुर डिपो परिसर से नवरात्रा स्थापना के साथ ही बस का संचालन भी शुरू कर दिया है। डिपो से सवाई माधोपुर व दौसा जिले के यात्रियों के लिए सांवरिया सेठ के लिए सीधे रोडवेज बस का संचालन शुरू किया है।दोपहर सवा 12 बजे होगी रवाना<br /><br />यह रोड़वेज बस सवाई माधोपुर से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होकर पहले दौसा के लालसोट पहुंचेगी ओर फिर वहां से 11 बजे रवाना होकर वापस सवा 12 बजे सवाई माधोपुर आएगी। इसके बाद सवा 12 बजे यहां से रवाना होगी। यहां से उनियारा, देई ,ननेवा, बूंदी बिजोलिया, चितौड़ होते हुए सांवरिया सेठ रात करीब नौ बजे पहुंचेगी। दूसरे दिन सुबह करीब साढ़े नौ बजे ये बस सांवरिया सेठ से वापस रवाना होगी और शाम करीब पांच बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी।<br />इनका कहना है...<br />डिपो से सोमवार से सांवरिया सेठ के लिए एक बस चालू की है। यह बस प्रतिदिन सवा बारह बजे सवाईमाधोपुर डिपो से रवाना होगी। दूसरे दिन सुबह करीब साढ़े नौ बजे ये बस सांवरिया सेठ से वापस रवाना होगी और शाम करीब पांच बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी। इससे सांवरिया सेठ जाने वाले दर्शनार्थियों को लाभ मिलेगा।<br />पीयूष जैन, प्रबंधक, रोडवेज डिपो सवाईमाधोपुर<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon