राजधानी जयपुर में आज सवेरे धूप के तीखे तेवर नजर आए। आज सवेरे जयपुर के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई। इससे आमजन को तेज गर्मी का अहसास हुआ। वहीं आज दिन में जयपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है। प्रदेश के पूर्वी जिलों में भी गर्मी के तीखे तेवर बरकरार है। आज भरतपुर, धौलपुर, करौली व अलवर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी होगी। वहीं मेवाड़ अंचल में भी तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। रेगिस्तानी जिलों में आज तापमान सबसे ऊपर रहने की संभावना है।