एक्ट्रेस राशि खन्ना ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। तस्वीरों में साड़ी को उन्होंने सुनहरे रंग के स्टाइलिश कट-आउट स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया है, जो उनके लुक को एक मॉडर्न और रॉयल टच दे रहा है। माथे पर एक छोटी सी बिंदी और कानों में खूबसूरत झुमके उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहे हैं। तस्वीरों में राशि तरह-तरह के एक्सप्रेशंस के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो उनकी कई फिल्में रिलीज के लिए लाइन में लगी हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'तेलुस कडा' की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।<br /><br /><br />#RashiKhanna #SareeLook #IndianActress #GlamorousLook #EthnicWear #GoldenBlouse #CutOutSleeves #RoyalStyle #FashionIcon #TraditionalOutfit #BollywoodBeauty #ElegantStyle #CelebrityFashion #StylishSaree #ModernEthnic #StunningExpressions #EthnicGlamour #DivaLook #TrendingActress #SareeFashion #GorgeousLook #IndianBeauty #IANS<br />