Kolkata Floods: बंगाल में प्रलय जैसे हालात, 3 की मौत, क्या है भारी बारिश की वजह? जानें कोलकाता में क्यों हो रही इतनी मूसलाधार बारिश और आगे क्या है मौसम विभाग की चेतावनी! <br />पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और आसपास के इलाकों में सोमवार देर रात से जारी मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंगलवार को लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। मेट्रो और रेल सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इस भीषण बारिश के चलते तीन लोगों की दर्दनाक मौत भी हुई है, जो करंट की चपेट में आने से हुई। आखिर क्यों हो रही है बंगाल में इस वक्त इतनी भयावह बारिश और मौसम विभाग की क्या चेतावनी है? <br />उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जहां बादल फटने की घटनाएं और भूस्खलन जारी है, वहीं पंजाब और बिहार भी बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहे हैं। अब कोलकाता भी इसी कतार में शामिल हो गया है। सड़कों पर जलभराव के कारण कई घर और आवासीय परिसरों में पानी घुस गया। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व हिस्से में बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिसके चलते दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। <br />About the Story: <br />Kolkata, the capital of West Bengal, is reeling under heavy monsoon rains causing severe waterlogging, traffic disruptions, and three reported deaths due to electrocution. The Indian Meteorological Department (IMD) has issued warnings for heavy to very heavy rainfall in several South Bengal districts due to a low-pressure area over the Bay of Bengal, with another low-pressure system expected around September 25th. This video covers the current situation, IMD's forecast, and the impact on daily life and infrastructure in Kolkata. <br /> <br />#KolkataFloods #BengalRains #IMDAlert #BreakingNews<br /><br />~ED.106~GR.122~HT.96~