हरियाणवी सिनेमा के सुपरस्टार Uttar Kumar इस बार फिल्मों नहीं बल्कि गंभीर आरोपों की वजह से सुर्खियों में हैं। गाज़ियाबाद पुलिस ने उन्हें रेप के आरोप में गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शिकायत करने वाली एक्ट्रेस ने दावा किया है कि Uttar Kumar ने रिश्ते का फायदा उठाकर उनके साथ 'दुष्कर्म'किया। इसी बीच एक और एक्ट्रेस सामने आई हैं जिन्होंने Uttar Kumar के खिलाफ कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि फिल्मों में काम दिलाने के लिए उत्तर कुमार हीरोइनों पर दबाव डालते थे। अब देखना होगा कि कोर्ट में सच्चाई क्या सामने आती है। Watch Out <br /> <br />#uttarkumar #haryanvisinger #latestnews #famousactor #filmibeat<br /><br />~ED.348~HT.408~
