Surprise Me!

हार्ले-डेविडसन व्लॉगर ने पुर्ज़ों की कमी पर शिकायत करते हुए किया एक्सीडेंट, वीडियो भारत में वायरल

2025-09-23 16 Dailymotion

एक भारतीय हार्ले-डेविडसन व्लॉगर की साधारण शिकायत सोशल मीडिया पर अप्रत्याशित घटना में बदल गई।<br /><br />जब वह अपनी बाइक के लिए स्पेयर पार्ट्स खोजने की कठिनाई पर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, तभी उसने गलती से दूसरी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।<br /><br />यह हादसा महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में हुआ और राइडर के हेलमेट कैमरे में कैद हो गया। यह फुटेज तुरंत इंटरनेट पर फैल गई और हास्य और आलोचना दोनों का कारण बनी।<br /><br />कुछ लोगों ने इस घटना की विडंबना बताई कि जो राइडर रखरखाव की शिकायत कर रहा था वही दुर्घटना का शिकार हो गया। वहीं, कई लोगों ने देश में मोटरसाइकिल सेवा ढांचे की कमजोर स्थिति को उजागर किया और सुधार की मांग की।<br /><br />इंस्टाग्राम @mumbaiculture.in के अनुसार, व्लॉगर हादसे से डरा हुआ तो था लेकिन उसे कोई चोट नहीं आई।<br /><br />स्रोत और चित्र: X @6ppri | Instagram @mumbaiculture.in

Buy Now on CodeCanyon