लाल किला मैदान में आयोजित होने वाली वर्ल्ड फेमस लव कुश रामलीला में इस बार एक्ट्रेस पूनम पांडे मंदोदरी का रोल नहीं निभाएंगी। लवकुश रामलीला कमेटी ने समाज के अलग- अलग वर्गों से आई आपत्तियों के बाद ये फैसला लिया है। कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि पूनम पांडे ने कमेटी के इनविटेशन पर मंदोदरी का रोल निभाने की सहमति दी थी। लेकिन उनके नाम की अनाउंसमेंट के बाद बहुत सारे संस्थानों और वर्गों से आपत्तियाँ सामने आई हैं, जिससे रामलीला के द्वारा प्रभु श्रीराम का संदेश समाज तक पहुंचाने में समस्याएं आ रही हैं। उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर काफी विचार करने के बाद समिति ने सभी की रजामंदी से ये फैसला लिया है कि इस साल मंदोदरी का रोल किसी और आर्टिस्ट से करावाया जाएगा। इसके अलावा कमेटी ने पूनम पांडे के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे फैसले को समझेंगी।<br /><br />#PoonamPandey #LavKushRamlila #Mandodari #Ramlila2025 #CulturalSensitivity #PublicBacklash #IndianTradition #ReligiousEvent #ActressControversy #DelhiEvents #RamayanDrama #RoleChange #HinduCulture #RespectTradition #SpiritualValues #IndianCulture #ReligiousControversy #MediaBuzz #PublicSentiment #CulturalRespect #TraditionalValues #RamlilaNews #IANS<br />