बॉर्डर के गडरारोड में कार्यक्रम में बोले कांग्रेसी... भाजपा कर रही वोट चोरी<br />कांग्रेस का मंगलवार को गडरारोड डाक बंगले में वोट चोर गद्दी छोड़ व हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पत्रकार वार्ता में जिला प्रभारी रामसिंह राव ने बताया कि बालोतरा में कांग्रेस का वोट चोरी हुआ। वहा बाहरी लोगों का वोट जोड़े दिए गए हैं। एक व्यक्ति अगर दो जगह वोट करता हैं तो उसे भी वोट चोरी ही कहा जाएगा। ऐसा बालोतरा में हुआ है और हमारा उम्मीदवार मदन प्रजापत चुनाव हार गया। जिलाध्यक्ष गफूर अहमद से जब पत्रिका ने पूछा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर जैसलमेर में वोट चोरी हुआ हैं क्या? तो उन्होंने बताया कि हम उस पर गहन अध्ययन कर रहे हैं। यहां भी जांच का विषय है।<br />वोटों की धांधली का आरोप <br />पूर्व मंत्री रामसिंह राव ने कहा कि भाजपा ने वोटों में धांधली कर कांग्रेस को हराया है। देश के अलग-अलग प्रदेश में भाजपा सरकार ने चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर वोटर लिस्ट में धांधली कर लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की है। जिलाध्यक्ष गफूर अहमद ने भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया और कहा कि यह आमजन के साथ धोखा है।<br /> विधानसभा प्रभारी मुकेश भीचर ने कहा कि कांग्रेस का सच्चा सिपाही बन पार्टी को मजबूत करते हुए वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को बूथ स्तर पर बेहतर ढंग से आयोजित करें। ब्लॉक अध्यक्ष इलमद्दीन खलीफा ने बताया कि कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष फतेह खान,शेर मोहम्मद देतानी,राजेन्द्र कङवासरा,सोहनलाल चौधरी, मेवाराम सोनी,महावीर बोहरा,किशन कागा,स्वरूप पंवार ने भी संबोधित करते हुए भाजपा के जनविरोधी रवैये से लोगों को अवगत कराया तथा वोट चोरी के मुद्दे को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।<br />कांग्रेस पार्टी की ओर से वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोगों से हस्ताक्षर करवाए गए।इस दौरान रोशन खान खलीफा, गंगासिह पूर्व प्रधान शिव, रमेश चंद्र चांडक, श्याम सिंह बंधडा, मोतीराम रामसर, जबलखान, रहमानखान, मौलवी उमर, इसाक खान, हुसैन भोजारिया,पीराराम मेघवाल, केके समेजा उपस्थित रहे।<br />
