Surprise Me!

swm news: यात्री विश्राम गृह से टकराई तेज रफ्तार कार, बड़ा हादसा टला

2025-09-24 34 Dailymotion

मलारना डूंगर. कोटा-लालसोट मेगा हाइवे भाड़ौती मोड़ पर मंगलवार देर रात अनियन्त्रित लग्जरी कार यात्री विश्राम गृह में जा घुसी। इससे विश्राम भवन का बड़ा हिस्सा टूट कर कार पर गिर गया। हादसे में कार में बैठे लोगों को मामूली चोट आई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में बैठे पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मलारना चौड़ पुलिस चौकी प्रभारी अवधेश सिंह ने बताया कि भिंड-मुरैना मध्यप्रदेश के सुरेन्द्र (50) पुत्र प्रहलाद सिंह धाकड़, पार्थ सिंह (35) पुत्र अशोक सिंह निवासी तोगा तहसील सबलगढ़ मध्यप्रदेश, ऋषभ (26) पुत्र हरिप्रकाश रावत निवासी विजयपुर, श्योपुर मध्यप्रदेश, भानू (24) पुत्र राजाराम रावत निवासी सबलगढ़ मध्यप्रदेश व शौरभ (30) पुत्र नेपाल रावत निवासी सबलगढ़ मध्यप्रदेश स्कॉर्पियो में सवार होकर गंगापुर की ओर से आए। भाड़ौती-मथुरा मेगा हाइवे को कोटा - लालसोट मेगा हाइवे से जोड़ने वाले तिराहे पर कार अनियन्त्रित होकर सामने यात्री विश्राम गृह से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भवन का बड़ा हिस्सा कार पर गिर गया। कार में लगे सेफ्टी बलून भी खुल गए। <br /><br />मलारना डूंगर. हादसे के बाद कार की छत पर गिरा मलवा।

Buy Now on CodeCanyon