सवाईमाधोपुर. जीएसटी दरों में की गई कटौती का असर जिले के बाजारों में धीरे-धीरे देखने को मिल रहा है। इससे बाजारों में खरीदारी को लेकर बूम आया है। नवरात्र से दिवाली तक ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, रियल एस्टेट में अधिक कारोबार होता है। इसके अलावा पारंपरिक वस्त्र, मिठाई, गहने, सजावट और घरेलू उपकरणों की बिक्री जोरों पर होती है। इस बार जीएसटी कटौती के कारण बिकवाली में तेजी देखने को मिलेगी। उपभोक्ता छोटी-बड़ी दोनों ही श्रेणी में रुचि दिखा रहे हैं। जिले के व्यापारिक संघों व प्रमुख कारोबारियों के अनुसार खरीदारी में पिछले साल की तुलना में लगभग 20-30 प्रतिशत की वृद्धि की आस है। जीएसटी की नई दरें लागू होने से बाजार में उत्साह का माहौल है।<br /><br />वाहनों की हो रही एडवांस बुकिंग<br />इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिल रही है। जीप, कार, बाइक और ई-वाहनों की एडवांस बुकिंग जोरों पर है। जीएसटी दरों में कटौती के बाद वाहनों की कीमतों में 5 से 50 हजार रुपए तक की कमी आई है। इसके चलते डीलर्स ग्राहकों को अतिरिक्त छूट और गिफ्ट पैक भी दे रहे हैं।<br />...................<br /><br />ये बोले व्यापारी, दुकान व ग्राहक...<br />कीमतों में कमी आई<br />जीएसटी कटौती के बाद दुपहिया वाहनों पर ग्राहकों को 6 हजार से 14 हजार रुपए तक का लाभ हो रहा है। कुछ ग्राहक इस बदलाव को नोटिस कर रहे हैं लेकिन अधिकांश लोग अभी भी अनजान हैं। शहर में बाइकस शोरुमों पर बुकिंग कराने पहुंचे ग्राहकों को इसका फायदा दिखा। शोरुम पर कंपनियां ने पुराने के साथ नई जीएसटी दर के बाद हो रहे फायदे को भी बताया। दुपहिया वाहनों की खरीद पर आकर्षक ऑफर भी शुरू किए है।<br />दीनदयाल अग्रवाल, प्रबंधक, बाइक शोरूम, सवाईमाधोपुर<br />इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की होगी खरीदारी<br />टीवी, एसी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर जीएसटी 28 से 18 प्रतिशत कर दी गई है। इससे लोग सस्ते दामों पर जरूरत की चीजें खरीद सकेंगे और इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी त्योहारी सीजन में और अधिक फल-फूल सकेगा।<br />हरचरणसिंह छाबड़ा, इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी, बजरिया<br />दरों में पहले से काफी अंतर आया<br />शोरूम पर दुपहिया वाहन खरीदने आया हूं। जीएसटी कटौती के बाद दुपहिया वाहनों की दरों में पहले से काफी अंतर आया है। दुपहिया वाहनों पर ग्राहकों को 6 हजार से 14 हजार रुपए तक का लाभ मिल रहा है। इससे राहत मिली है।<br />सोनू कुमार बैरवा, ग्राहक, बड़ा गांव<br />बिक्री में हल्का सुधार<br />ग्राहकों को अभी इसका प्रभाव बहुत अधिक नहीं दिख रहा। बिक्री में हल्का सुधार जरूर महसूस हो रहा है। उमीद है कि आने वाले दिनों में और लाभ मिलेगा। कीमतें कम होने से त्योहारी बाजार में अच्छा असर दिखेगा। ग्राहकी बढऩे की संभावना है।<br /><br />नरपतसिंह, दुकानदार, बजरिया<br /><br />बहुत फर्क नहीं दिखा<br /><br />जीएसटी की नई दरों से ऑटो मार्केट को भी नई ऊंचाई मिलेगी। दुपहिया वाहनों पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किया गया है लेकिन ग्रामीण ग्राहकों को जीएसटी कटौती की जानकारी अभी तक नहीं है। दुकानों पर बोर्ड या पोस्टर लगाकर इस बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सकती है। इससे ग्राहकों को सीधा लाभ महसूस होगा।<br />प्रेमलता गौतम, गृहिणी, सवाईमाधोपुर<br />त्योहारी सीजन में मिलेगा फायदा<br />जीएसटी की नई दरों से खाद्य पदार्थों में भी असर नजर आ रहा है। जीएसटी थोड़ी कम हुई है लेकिन उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में इसका अधिक फायदा मिलेगा। वहीं जागरूक होने पर ही ग्राहकों को इसका लाभ महसूस होगा। अधिकतर ग्राहकों को जीएसटी कटौती के बारे में पूरी जानकारी नहीं है।<br /><br />सतीश कुमार शर्मा, रेस्टोरेंट संचालक, कुश्तला
