तेज तर्रार पत्नी छोटी-छोटी बातों पर पीट दिया करती थी। हमेशा डराकर रखती थी। कभी गांव में ग्रामीणों के सामने तो कभी किराना दुकान में ही पति के साथ मारपीट करती थी। एक बार सास को भी पीट दिया था। पति ने हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए हत्या की साजिश रचकर पत्नी को मौत के घाट उतरवा दिया। अपनी आंखों के सामने पत्नी का शरीर चाकुओं के वार से छन्नी करवा दिया।