दिल्ली के विज्ञान भवन में आज फिल्म स्टार्स का तांता लगा क्योंकि सिनेमा में अपना प्रेरणादायक योगदान देने वाले स्टार्स को बेहतरीन फिल्मों और एक्टिंग के लिए अवार्ड्स से नवाजा गया। अवार्ड मिलने वालों की लिस्ट में रानी मुखर्जी, शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और मोहनलाल जैसे स्टार्स का नाम शामिल है। इसी बीच गौरी खान ने अपने पति शाहरुख खान की तारीफ कर सोशल मीडिया पर बधाई पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पति शाहरुख खान को नेशनल फिल्म अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है। गौरी खान के बधाई देने के बाद फैंस ने भी शाहरुख खान को बधाई देनी शुरू कर दी है।<br /><br />#ShahRukhKhan #NationalFilmAward #BestActor #Jawan #GauriKhan #Bollywood #AwardCeremony #IndianCinema #RaniMukerji #VikrantMassey #Mohanlal #SRK #VigyanBhawan #ViralPost #BoxOfficeHit #FansLove #AwardWinner #ActingLegend #CinematicExcellence #StarPower #ProudMoment #FilmAwards<br />
