Surprise Me!

AAP को तरुण चुघ ने बताया भ्रष्ट्रचारी, सत्ता का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप

2025-09-24 406 Dailymotion

​दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की संपत्ति ईडी ने कुर्क की है इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि आम आदमी पार्टी का असली चेहरा, भ्रष्टाचारी लूट खसूट का चेहरा जो सामने आ गया है। जो लोग कल तक ईमानदारी की बात करते थे, रेड कारपेट और वीआईपी कल्चर को छोड़ने की बात करते थे आज सबसे ज्यादा रेड कार्पेट, भ्रष्टाचार और शीश महल इन्हीं लोगों ने बनाए हैं और सत्ता का दुरुपयोग करके दिल्ली की जनता ने लूटा है। वहीं उदयनिधि स्टालिन द्वारा आरएसएस पर निशाना साधने पर उन्होंने कहा कि डीएमके के पास अपने पिछले 4 सालों के किए हुए कामों का कोई हिसाब नहीं है। जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है लेकिन डीएमके के नेता जनता का ध्यान भटकाने के लिए कभी संघ के खिलाफ, देश के खिलाफ, भाषा के नाम संस्कृति के खिलाफ बोलते है। ये मुद्दे भटकाने के लिए आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है। जनता विकास के मुद्दे पर डीएमके से जवाब मांग रही है।​ इसके साथ ही वोट चोरी के मुद्दे को लेकर तरुण चुघ ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा ।​<br /><br />#AamAadmiParty #AAP #UdhayanidhiStalin #RSS #DMK

Buy Now on CodeCanyon