योगी सरकार ने एक अहम निर्णय लेते हुए जाति आधारित रैलियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के हालिया आदेश के अनुसार राज्य के मुख्य सचिव ने सार्वजनिक जगहों, कानूनी दस्तावेजों और पुलिस रिकॉर्ड्स में जाति का उल्लेख किए जाने पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है। जिसके बाद योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने योगी सरकार के इस फैसले पर पुनर्विचार करने का सुझाव दिया है।<br /><br /><br />#YogiGovernment #CasteBan #UttarPradeshNews #SocialReform #HighCourtOrder #CasteFreeIndia #PolicyChange #UPPolitics #LegalReform #NoCastePolitics #PublicOrder #AdministrativeReform<br />