परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को शादी की थी और आज ये जोड़ी अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर, इस जोड़े ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पेरिस ट्रिप की एक मज़ेदार तस्वीर शेयर की है यह तस्वीर परिणीति और राघव के प्रेग्नेंसी अनाउंस करने से कुछ महीने पहले की है. वहीं तस्वीर के साथ दोनों ने एक दूसरे को खास अंदाज में शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी है.<br /><br />#parineetichopra #raghavchadha #parineetiraghavwedding #anniversary
