बॉलीवुड के बादशाह कहलाने वाले शाहरुख खान को उनका पहला नेशनल अवॉर्ड मिल गया। ये अवार्ड उन्हें फिल्म 'जवान' के लिए मिला है। अपने अवॉर्ड को लेने के लिए शाहरुख, दिल्ली पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों से अपना अवॉर्ड रिसीव किया। इस अवार्ड के बाद एक चर्चा शुरू हो गई कि शाहरुख को अवार्ड बीजेपी सरकार में मिला है। जबकि कांग्रेस की पिछली सरकार में शाहरुख ने काफी अच्छी फिल्में की, लेकिन तब उन्हें अवार्ड नहीं दिया गया। अब बीजेपी इसे लेकर कांग्रेस को घेर रही है। <br /><br />#ShahRukhKhan, #ShahRukhKhanfirstNationalAward, #ShahRukhKhan33Years #ShahRukhKhanJawan, #ShahRukhKhannationalaward, #directoratlee, #shahrukhkhan #shahrukhkhanandvikrantmassey, #shahrukhkhanranimukherjee, #nationalaward2025winnerslist
