बेबाक भाषा के दो टूक कार्यक्रम में पत्रकार भाषा सिंह बता रही हैं कि लद्दाख को लेकर जिसका डर था, वही हुआ। पांच सालों से लगातार अनशन व पदयात्राओं के बाद भी जब केंद्र की मोदी सरकार झूठ बोलने और अपनी बातों से पलटने से बाज नहीं आई तो वहां के युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा और लेह में वह सब हुआ जो पहले कभी नहीं देखा गया। और यह संयोग नहीं कि पिछले दो दिनों से उत्तराखंड में भी पेपर लीक के मसले पर युवा उबाल पर हैं। <br />#news #latetsnews #newsanalysis #ladakhviolence #ladakhprotest #ladakhstrike #sonamwangchuk #uttarakhandpaperleak