सितंबर का अंतिम सप्ताह चल रहा है और राजधानी जयपुर में दिन में अभी भी गर्मी के तीखे तेवर बने हुए हैं। दिन में पड़ रही तीखी धूप से आमजन को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दिन में लोग पसीने से तरबतर नजर आ रहे हैं। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज पूर्वी संभाग में भी गर्मी के तीखे तेवर बरकरार हैं। केवल उदयपुर संभाग में गर्मी के तेवर थोड़े नरम हैं। वहीं जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी गर्मी के तीखे तेवर बरकरार हैं।