नवरात्रि का आज चौथा दिन है और इस दिन शेरावाली मां के चौथे स्वरूप माता कूष्मांडा की पूजा की जाती है। देशभर में आज मां के चौथे स्वरूप की पूजा अराधना हो रही है। सुबह से ही मां के भक्त मंदिरों में पहुंच रहे हैं। मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा का विशेष महत्व है। मां कूष्मांडा अष्टभुजा देवी हैं, जिनके हाथों में विभिन्न दिव्य आयुध और जपमाला सुशोभित है, इनका वाहन सिंह है। इन्हें कुम्हड़े की बलि प्रिय है, जिससे इनका कूष्मांडा नाम पड़ गया। <br /><br />#Navratri2025day4, #MaaKushmandaKiAarti, #Navratri2025Day4MaaKushmandaAarti, #MaaKushmandaAartiLyrics, #MaaKushmandaaarti, #KushmandiaartiInHindi<br />
