मुंबई, महाराष्ट्र: बॉलीवुड एक्टर व डायरेक्टर अनुपम खेर और एक्ट्रेस शुभांगी दत्त ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर बात की, जो 26 सितंबर को एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है। इस बीच अनुपम खेर ने अपने फिल्मी सफर पर बात करते हुए कहा कि लाइफ ने उन्हें कई बार परखा है। एक्टर ने इसी के साथ फिल्म को एक बार फिर बड़े पर्दे पर लाने को लेकर कहा कि मैं सेकेंड चांस पर विश्वास रखता हूं। जिंदगी को हमेशा एक और मौका देना चाहिए। वहीं, एक्ट्रेस शुभांगी दत्त ने शूटिंग के साथ फिल्म के रिलीज होने तक के अपने सफर को शेयर किया।<br /><br /><br />#AnupamKher #AnupamKherInterview #AnupamKherExclusiveInterview #AnupamKhertalkedaboutTanvitheGreat #IANS #IANSExclusiveInterview #AnupamKherIANSInterview #AnupamKherIANS #IANSExclusiveInterview #ShubhangiDutt #ShubhangiDuttInterview<br />