देश में इन दिनों हाइड्रोजन बम की काफी चर्चा है। दरअसल पिछले कई दिनों से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाइड्रोजन बम की बात कह रहे हैं। मंगलवार को भी राहुल गांधी ने कहा था कि उन्होंने जिस हाइड्रोजन बम की बात कही थी, वो अभी आया नहीं है, लेकिन आने वाला है। जिस दिन आएगा, उस दिन सभी को सच्चाई का पता चल जाएगा। अब राहुल गांधी के इसी बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है और बीजेपी नेता उन पर हमलावर हैं।<br /><br />#Rahulgandhi, #chiragpaswan, #hydrogenbombstatement, #sirprocess, #voterlis irregularities, #bjp, #constitution, #opposition, #loksabha, #participatoryguarantee