Surprise Me!

Birthday Special: जब बॉलीवुड में नहीं मिला मनचाहा काम, तो Chunky Panday बांग्लादेश के बने superstar

2025-09-25 136 Dailymotion

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर चंकी पांडे आज अपना 63वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 26 सितंबर साल 1962 को मुंबई में हुआ था। बता दें चंकी पांडे का असली नाम सुयश शरद पांडे हैं। चंकी ने 17 जनवरी साल 1998 में भावना पांडे से शादी की थी और उनकी दो बेटियां एक्ट्रेस अनन्या पांडे और राइसा पांडे हैं। 90 के दशक के मशहूर एक्टर्स में चंकी पांडे का नाम भी शामिल है। उनको बॉलीवुड में उनके फनी किरदारों के लिए जाना जाता है। उन्होंने साल 1987 में आई पहलाज निहलानी की हिट फिल्म 'आग ही आग' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। बाद में वे साल 1998 की 'तेजाब', 'खतरों के खिलाड़ी' और 'पाप की दुनिया' जैसी फिल्मों में नजर आए थे। फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग से फैंस का दिल जीतने वाले चंकी बेहतरीन एक्टर के साथ कॉमेडियन भी हैं। अब तक अपने हिंदी सिनेमा करियर में उन्होंने करीबन 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है। वे बांग्लादेशी फिल्मों में भी अपने काम के लिए मशहूर हैं इसके अलावा वे मराठी फिल्म में भी हाथ आजमा चुके हैं।<br /><br /><br />#ChunkyPandey #BollywoodActor #IndianCinema #HappyBirthday #63rdBirthday #AnanyaPanday #BhavanaPandey #ComedyKing #AakhriPasta #Housefull #90sBollywood #FilmJourney #AagHiAag #Tezaab #KhataronKeKhiladi #BangladeshCinema #MarathiMovies #BollywoodComeback #SuperstarChunky #FunnyActor #HindiFilms #BollywoodLegend #ians<br />

Buy Now on CodeCanyon