मुंबई, महाराष्ट्र: सोनाली कुलकर्णी ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'Hello Knock Knock Kaun Hai?' को लेकर बताया। एक्ट्रेस के कहा कि वह इस फिल्म में पूजा का किरदार निभा रही हैं जो किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जिसे वह पकड़ना चाहती है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने कहा कि एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बात करते हुए कहा कि वह उन्हें बधाई देना चाहेंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अन्य मुद्दों पर भी बात की।<br /><br /><br />#SonaliKulkarni #SonaliKulkarniInterview #SonaliKulkarniExclusiveInterview #SonaliKulkarnitalkedabouthernewfilm #IANS #IANSExclusiveInterview #SonaliKulkarniIANSInterview #SonaliKulkarniIANS #IANSExclusiveInterview <br />