बाड़मेर.श्री रामलीला समिति बाड़मेर के तत्वाधान में गुरुवार को आयोजित हुए रामलीला मंचन के चौथे दिन राम सीता विवाह मंचन हुआ। समिति सचिव राजसिंह सोढ़ा ने बताया कि आज की लीला के मुख्य दृश्य राम विवाह, केकयी मंथरा संवाद, दशरथ कैकई संवाद, वन गमन आदि का मंचन हुआ। राम के अभिनय में जय जोशी, लक्ष्मण के अभिनय में कार्तिक केला, राजा दशरथ के अभिनय मे कमल शर्मा राही, माता सीता के अभिनय में नैतिक प्रजापति, भरत के अभिनय में हिमालय जोशी, शत्रुधन के अभिनय में सूर्य प्रताप सोढ़ा, राजा जनक के अभिनय में ओमप्रकाश डाबी, सुमंत संजय आचार्य, गुरु वशिष्ठ अभिषेक दवे, विश्वामित्र, केकयी कुलदीप प्रजापति, मंथरा नाथूसिंह सोलंकी, सुमित्रा महेश परमार,कौशल्या रुद्र करवा ,दशरथ दरबार मंत्री, प्रहलाद सिंह, गणेश सोनी, दशरथ बारात में समर प्रताप लकी, दूत कुणाल सुखपाल आदि ने अभिनय किया।