बेबाक भाषा के दो टूक कार्यक्रम में पत्रकार भाषा सिंह बता रही हैं कि पिछले दो दिन के घटनाक्रम से जिस बात का अंदेशा लग रहा था, आखिरकार वही हुआ। लद्दाख में आंदोलन का चेहरा बने अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त climate activist और मैग्सेसे पुरस्कार विजेता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह भी तब, जो दो दिन से सरकारी तंत्र और उसका गोदी मीडिया लगातार झूठा नैरेटिव खड़ा करने की कोशिश कर रहा था. #news #latestnews #ladakhprotest #sixthschedule #newsanalysis #sonamwangchukarrest