Surprise Me!

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी से आएगा लद्दाख की राजनीति में नया तूफ़ान #sonamwangchuk

2025-09-26 16 Dailymotion

बेबाक भाषा के दो टूक कार्यक्रम में पत्रकार भाषा सिंह बता रही हैं कि पिछले दो दिन के घटनाक्रम से जिस बात का अंदेशा लग रहा था, आखिरकार वही हुआ। लद्दाख में आंदोलन का चेहरा बने अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त climate activist और मैग्सेसे पुरस्कार विजेता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह भी तब, जो दो दिन से सरकारी तंत्र और उसका गोदी मीडिया लगातार झूठा नैरेटिव खड़ा करने की कोशिश कर रहा था. #news #latestnews #ladakhprotest #sixthschedule #newsanalysis #sonamwangchukarrest

Buy Now on CodeCanyon