Story of Harjit Kaur: 73 साल की सिख महिला हरजीत कौर, जो पिछले 30 साल से अमेरिका में रह रही थीं, उन्हें भारत निर्वासित कर दिया गया। उनके वकील ने कहा कि उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के एक चार्टर्ड फ्लाइट में बैठाया गया, अलविदा कहने का मौका नहीं दिया गया और यात्रा के दौरान कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 30 से ज्यादा सालों तक, हरजीत कौर संयुक्त राज्य अमेरिका में रहीं और वहीं अपनी जिंदगी बनाई। लेकिन इस हफ्ते सब कुछ बदल गया, जब उन्हें अचानक अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्टम्स एन्फोर्समेंट ने हिरासत में ले लिया। कैलिफ़ोर्निया में इमिग्रेशन और कस्टम्स एन्फोर्समेंट यानी ICE की अचानक हिरासत से विरोध प्रदर्शन भी हुए..जिनमें तख्तियों पर लिखा था – ‘Hands off our grandma’ और ‘Bring grandma home’। सैकड़ों लोग “Bring Grandma Home” के बैनर तले प्रदर्शन में शामिल हुए, यह मांग करते हुए कि उन्हें अमेरिका में रहने दिया जाए। इन मांगों के बावजूद, कौर को 23 सितंबर को भारत निर्वासित कर दिया गया। उनके वकील दीपक आहलूवालिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया कि उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के चार्टर्ड फ्लाइट में बैठाया गया, अलविदा कहने का मौका नहीं दिया गया और यात्रा के दौरान मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ा। उनके मुताबिक, 73 साल की महिला को हथकड़ी भी लगाई गई और फ़र्श पर सोने के लिए मजबूर किया गया, जिससे यह गंभीर सवाल उठे कि इतनी उम्र में किसी के साथ ऐसा व्यवहार कैसे किया जा सकता है। <br /> <br />#HarjitKaur #USDeportation #SikhGrandma #ImmigrationCrisis #ICE #OneIndia<br /><br />~HT.410~ED.108~GR.124~
