जिला अस्पताल में गुरुवार शाम को एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला की सर्पदंश से मौत होने के बाद शव का पीएम करवाने से रोकते हुए परिवार ने जमकर हंगामा किया। पीएम नहीं करवाने का परिवार ने अजीब सा तर्क दिया। उन्होंने कहा कि हमें पीएम नहीं करवाना, महिला सांसें वापस आ सकती है। एक तांत्रिक बाबा है जो सांप काटने से मरने वाले को भी तंत्र-मंत्र से जिंदा कर देते हैं। उन पर पुरा भरोसा है। हमें शव उनके पास ले जाना है, आपको यकीन न हो तो हमारे साथ पुलिस का बल भेज दो।