साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों से भी फैंस का दिल जीतती रहती हैं। शुक्रवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में अनुपमा का देसी अंदाज में नजर आ रही हैं। अनुपमा ने रेड कलर का सूट कैरी किया हुआ है, जो उनकी सादगी और स्टाइल का बखूबी शो कर रहा है। वहीं, मिनिमल मेकअप के साथ गले में सिंपल चेन और खुले कर्ली हेयर उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहे हैं। तस्वीरों में अनुपमा हरे-भरे खेतों में बेफिक्र अंदाज में झूमती नजर आ रही हैं। जिनमें उनकी नेचुरल ब्यूटी और सेल्फ कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा है।अनुपमा की इन तस्वीरों को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। कमेंट सेक्शन में फैंस ने उनकी सादगी और खूबसूरती की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं।<br /><br /><br />#AnupamaParameswaran #SouthActress #IndianBeauty #RedSuitLook #EthnicWear #CurlyHairGoals #NaturalBeauty #MinimalMakeup #InstaStyle #ViralPics #DesiVibes #SimpleYetStunning #TraditionalLook #FashionInspo #InstaQueen #GreenFields #ConfidentLook #FansLove #TrendingNow #TollywoodStar #ParadhaMovie #PraveenKandregula<br />