यह कहानी है विराट पटेल की, एक छोटे से गांव के लड़के की जिसने गरीबी और मुश्किल हालात के बावजूद अपने क्रिकेट सपनों को नहीं छोड़ा। मिट्टी के मैदान से लेकर डिजिटल लर्निंग क्रिकेट अकादमी तक, और वहाँ से राष्ट्रीय स्तर तक का सफर—ये कहानी बताती है कि अगर जुनून और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी सपना हकीकत बन सकता है।<br />