बिहार में विधानसभा चुनाव के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं। बिहार दौरे पर आए अमित शाह एनडीए के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह का ये दौरा इसलिए बेहद अहम है कि क्योंकि इस दौरे के दौरान ही बिहार में एनडीए दलों की सीट शेयरिंग पर मुहर लगाई जा सकती है। उनके दौरे से एनडीए नेताओं का जोश हाई है।<br /><br />#AmitShah, #UnionHomeMinisterAmitShah, #AmitShahBiharvisit , #biharelections 2025, #Biharchunav