टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर अपने फैंस एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। हाल ही में, अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में अंकिता एक ट्रेंडिंग ऑडियो पर लिपसिंक करती दिख रही हैं। अंकिता का लुक भी इस वीडियो में कमाल लग रहा है। उन्होंने लैवेंडर कलर का खूबसूरत ऑर्गेंजा सूट वियर किया हुआ है। मिनिमल मेकअप के साथ उनकी हाई पोनीटेल, बड़े-बड़े झुमके, हाथों में चूड़ियां और माथे पर बिंदी उनके लुक को और अट्रैक्टिव बना रही है। वीडियो में उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग और बिंदास अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।<br /><br /><br />#AnkitaLokhande #TrendingVideo #FunnyReel #InstagramReel #ViralVideo #MarriageHumor #LavenderLook #OrganzaSuit #TraditionalStyle #HighPonytail #BigEarrings #BindiLove #BanglesStyle #DesiLook #ComicTiming #TVActress #BollywoodBeauty #Manikarnika #Baaghi3 #VeerSavarkar #LaughterChefs #SocialMediaStar #IANS<br />
