Surprise Me!

swm news: रोड निर्माण में अनियमिता का आरोप, ठेकेदार को लगाई फटकार

2025-09-28 4 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. बारिश के बाद जिला मुख्यालय की कॉलोनियों में बदहाल सड़कों की भले ही दशा सुधर रही हो मगर ठेकेदार की ओर से किए जा रहे सड़कों के निर्माण में अनियमितताएं सामने आ रही है। रोड निर्माण के दौरान कुछ जगहों पर रोड की ढाल सहीं तरह से नहीं बनाई गई। इससे कुछ घरों में पानी का भराव हो रहा है। यहां राजनगर व केशव नगर में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से काॅलोनियों में रोड का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन रोड निर्माण में सार्वजनिक निर्माण विभाग व ठेकेदारो की पोल खुल रही है। राजनगर व केशव नगर के लोगों ने रोड निर्माण में अनियमितता बरतने के आरोप लगाए है। लोगों का आरोप है कि राजनगर व केशव नगर में रोड निर्माण के दौरान मापदंडो का कोई ध्यान नहीं रखा है। इससे कुछ मकानों में पानी जाने का अंदेशा बना है।<br /><br />शिकायत पर मौके पर पहुंची एक्सईएन<br />राजनगर व केशव नगर में रोड निर्माण के बाद पानी भरने की समस्या को लेकर लोगों में नाराजगी बनी रही। कुछ रोड को तोड़ कर तो कुछ रोडो को बिना तोड़े ही बना दी है। इससे बारिश के दौरान कुछ घरों में पानी भरने की आशंका बनी है। ऐसे में लोगों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को फोन कर मौके पर बुलाया और निर्माणाधीन रोड की समस्या बताई। इसके बाद अधिशासी अभियंता गोविंद सहाय मीणा मौके पर पहुंचे। इसके बाद एईएन व जेईएन व ठेकेदार के साथ रोड का निरीक्षण किया। वहीं रोड निर्माण के दौरान कई कमियां पाए जाने पर ठेकेदार को भी फटकार लगाई।<br /><br />कीचड़ से निकलने में हो रही परेशानी<br /><br />राजनगर व केशव नगर में रोड निर्माण के दौरान ठेकदार ने तराई के लिए अधिक मिट्टी डाल दी। इससे लोगों को निकलने में भी परेशानी हो रही है। मिट्टी के बाद जगह-जगह कीचड़ की समस्या है। इससे कॉलोनिवासियों के साथ स्कूली विद्यार्थियों व वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है। कुछ लोगों ने मिट्टी को हटवाने की मांग की।<br />ये बोले लोग...<br />लेवल ठीक नहीं किया, घर में भरेगा पानी<br />रोड निर्माण के दौरान मेरे मकान की तरफ पूरी ढलान दे दी है। मकान के आगे भी नाली बंद कर दी है। ऐसे में अब पानी की निकासी नहीं हो रही है। मकान के सामने रोड निर्माण के दौरान लेवल ठीक से नहीं किया। इससे तेज बारिश में पानी मकान में पानी भरने का खतरा बना है। रोड का लेवल ठीक हो। इससे घर में पानी नहीं घुसे।<br /><br />गजानंद शर्मा, कॉलोनीवासी, राजनगर<br />घरों में भर रहा पानी<br />रोड निर्माण के दौरान ठेकेदार ने लेवल ठीक नहीं रखा। इससे तराई के दौरान भी मकानों में पानी भर गया है। इसको लेकर ठेकेदार से भी शिकायत की। ठेकेदार ने नाली निर्माण के कहा लेकिन कुछ लोगाें ने नाली नहीं बनने दी। अब जलनिकासी नहीं होने घरों में पानी भरने का अंदेशा बना है। मजबूरन होकर एक्सईएन से शिकायत की।<br /><br />नगेन्द्र जैन, कॉलोनीवासी, राजनगर<br />ठेकेदार को किया पाबंद<br />लोगों की शिकायत के बाद राजनगर व केशव नगर में मौके पर पहुंचे। इसके बाद निर्माणाधीन रोड का निरीक्षण किया। रोड का लेवल व जहां भी कमियां पाई गई है वहां ठेकेदार को ठीक करने के निर्देश दिए है। ठेकेदार को मिट्टी हटाने व जहां भी परेशानी आ रही है वहां नाली बनाने के निर्देश दिए है।<br /><br />गोविंद सहाय मीणा, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी

Buy Now on CodeCanyon