Surprise Me!

Gul Panag ने फैमिली के साथ की Chennai की trip, शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

2025-09-28 7 Dailymotion

एक्ट्रेस गुल पनाग ने हाल ही में चेन्नई की यात्रा की जिसके खास पलों को उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में गुल अपनी फैमिली के साथ ट्रडिशनल साउथ इंडियन अटायर में नजर आ रही हैं। गुल ने व्हाइट कलर की साड़ी के साथ ग्रीन कलर के ब्लाउज को पेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने नेकपीस और झुमकों को कैरी किया हुआ है। वहीं, उनके पति ऋषि अटारी और बेटे निहाल ने भी शर्ट और धोती में ट्रडिशनल लुक में दिख रहे हैं।। इन तस्वीरों के साथ गुल ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने बचपन के एक्सपीरिएंस और ट्रिप के महत्व को बताया। गुल के प्रॉफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपना करियर साल 1999 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद मॉडलिंग से शुरू किया था और साल 2003 में फिल्म 'धूप' से बॉलीवुड जगत में कदम रखा। जिसके उन्होंने बाद साल 2006 में 'डोर' और साल 2011 में फिल्म 'टर्निंग 30' जैसी फिल्मों में काम किया।<br /><br /><br />#GulPanag #ChennaiTrip #TraditionalLook #SouthIndianStyle #FamilyTime #InstaPost #EmotionalCaption #ArmyBrat #CulturalDiversity #ChildhoodMemories #WhiteSaree #GreenBlouse #EthnicJewelry #RishiAttari #Nihal #FamilyVibes #IndianCulture #TravelDiaries #CelebrityStyle #BollywoodActress #ModelToActress #WebSeriesStar #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon