Surprise Me!

Ahmedabad : सिविल अस्पताल में एक माह में 294 मां ने दान किया दूध

2025-09-28 9,271 Dailymotion

अहमदाबाद. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एक माह पूर्व शुरू हुई मां वात्सल्य मिल्क बैंक में 294 महिलाओं ने अपने अमृत समान दूध का दान किया। इससे 258 नवजात बच्चों को पौष्टिक अहार मिल सका। यह दूध उन शिशुओं के लिए उपयोगी साबित होता है जो मां के दूध से किसी भी कारणवश वंचित हैं।

Buy Now on CodeCanyon