Surprise Me!

Bareilly I Love Muhammad row ﷺ : SP City Manush Parik की कार्रवाई, AIMPLB चीफ भी बोले

2025-09-29 14 Dailymotion

बरेली में 'आई लव मुहम्मद' बैनर विवाद ने तनाव और हिंसा का रूप ले लिया। इस मामले पर ईदगाह के इमाम और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अपील करते हुए कहा—पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मुहम्मद ﷺ के साथ मोहब्बत करना ईमान का हिस्सा है, लेकिन उसके भी कुछ शिष्टाचार और तरीके होते हैं। मोहब्बत का मतलब यह नहीं कि सड़कों पर बैनर लेकर प्रदर्शन किया जाए और माहौल खराब हो। यह पैगंबर के आदर्शों के खिलाफ है। हमारे हिंदू भाई-बहन इस समय अपने त्योहार मना रहे हैं। इसलिए हमें शांति बनाए रखनी चाहिए और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए...उधर, एसपी सिटी बरेली मानुष पारीक ने हिंसा और विवाद पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कुछ आरोपियों को बाहर से बुलाया गया था और उनकी व्हाट्सएप चैट से इस साज़िश के सबूत मिले हैं। पुलिस ने सख़्त कार्रवाई की बात कही है और हालात अब काबू में हैं। <br /> <br />#Bareilly #ILoveMuhammad #BareillyViolence #AIMPLB #MaulanaKhalidRasheed #CommunalHarmony #UPNews #BareillyNews #IndiaNews<br /><br />~HT.96~GR.122~

Buy Now on CodeCanyon