Surprise Me!

Asia Cup Final 2025 : ACC चीफ के ट्रॉफी-मे़डल ले जाने पर BCCI सख्त,ICC से शिकायत

2025-09-29 17 Dailymotion

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन ने 3-0 की जीत दिलाई है, जिससे पूरे भारत में उम्मीद और गर्व की लहर दौड़ गई है। टीम के बेहतरीन खेल ने एशिया कप में भारत की भागीदारी को लेकर उठी तमाम शंकाओं को दूर कर दिया है। बीसीसीआई ने टीम को 21 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। मैच के बाद पाकिस्तानी प्रशासकों के व्यवहार, खासकर एसीसी अध्यक्ष द्वारा ट्रॉफी और मेडल अपने पास ले जाने की घटना की आलोचना हो रही है। इस मामले की औपचारिक शिकायत आईसीसी से की जाएगी। कुछ प्रशंसकों की शुरुआती झिझक और सरकार की द्विपक्षीय बनाम बहुपक्षीय टूर्नामेंटों को लेकर जटिल नीतियों के बावजूद, भारत की भागीदारी और एशिया कप में जीत बेहद अहम रही। इससे न केवल संभावित अंतरराष्ट्रीय परिणामों से बचाव हुआ बल्कि खेल भावना को भी बनाए रखा गया। <br /> <br /> <br />Team India’s 3-0 Asia Cup Triumph | BCCI announces ₹21 Crore reward, ICC complaint against PCB officials<br /><br />~GR.122~HT.96~

Buy Now on CodeCanyon