कुल मिलाकर भारत-पाकिस्तान के बीच मैच पहले भी किसी जंग से कम नहीं था लेकिन अब हमारे प्रधानमंत्री ने भी उसमें अपने ट्वीट की आहूति देकर उसे बाक़ायदा ऑफिशियली जंग बना दिया है। तो हमारी तो यही अपील है कि अब सारे फ़ैसले क्रिकेट के मैदान पर ही होने दें। अच्छा है दोनों देशों के हथियारों का ख़र्च भी बचेगा। #cricket #IndiaPakistan #operationsindoor