28 सितंबर 2025 की तारीख भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए खास बन गईं। भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब रिकॉर्ड 9वीं बार अपने नाम किया...लेकिन मैच के बाद का जो नजारा था, वो हैरान करने वाला था। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम एशियन क्रिकेट काउंसिल चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेना नहीं चाहती थी। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी टीम इंडिया के ट्रॉफी और खिलाड़ियों के व्यक्तिगत मेडल लेकर चले गए। अब इस पर BCCI ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है<br /><br />#INDvsPAK, #MohsinNaqvi, #MohsinNaqviStolenAsiaCup, #PCB, #IndiaNationalCricketTeam, #IndiawonasiaCup2025, #AsiaCupPrizeMoney
