शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में नवरात्र के उपलक्ष्य में जैसलमेर की जीवणीयाई बगेची स्थित हिंगलाज मंदिर में सांध्यक़ालीन आरती के बाद सोमवार को श्री ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज गरबा समिति की ओर से छप्पन भोग दर्शन की झांकी सजाई गई। उपस्थित लोगों ने दर्शन किए।