Surprise Me!

Bihar Election 2025 : Prashant Kishore के 200 करोड़ के आरोप पर Shambhavi Choudhary का जवाब

2025-09-30 28 Dailymotion

जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि चौधरी ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की है। प्रशांत किशोर ने कहा, “अशोक चौधरी खुद कैमरे पर कह चुके हैं कि अगर उनके नाम एक कट्ठा भी ज़मीन निकल जाए तो वे जनसुराज की गुलामी करेंगे। अब जब कागज़ात सामने आ गए हैं, तो उन्हें यह बताना चाहिए कि ये ज़मीन उनकी नहीं है। अगर है, तो इस्तीफा देकर बिहार के लोगों के सामने जवाब दें। हम राज्यपाल और कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे और इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) की सांसद और अशोक चौधरी की बेटी शाम्भवी चौधरी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि चुनावी समय में इस तरह के बेबुनियाद और झूठे आरोप लगाए जाते हैं, जिनका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है। <br /> <br />#PrashantKishor #AshokChoudhary #biharelections2025 #BiharPolitics #JanSuraaj #ShambhaviChoudhary #CorruptionAllegations #BreakingNews<br /><br />~HT.96~GR.122~

Buy Now on CodeCanyon