Surprise Me!

Anupam Kher के सवाल पर उनकी मां Dulari ने दिया ये जवाब, बेटे की खोली पोल!

2025-09-30 6 Dailymotion

बॉलीवुड के वेटेरन एक्टर अनुपम खेर अपनी मां दुलारी के साथ अक्सर वीडियो शेयर करते हैं और उनके फैंस को वे काफी पसंद भी आते हैं। ऐसा ही एक हंसी-मजाक वाला वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि जब उनकी मां नाराज होती हैं तो अनुपम उन्हें कैसे मनाते हैं। एक्टर अनुपम खेर के इस वीडियो में वे उनकी मां और भाई राजू खेर के साथ दिख रहे हैं।वीडियो में एक्टर अपनी मां दुलारी से सवाल करते हैं कि इंसान को पैसों और सुख में से क्या चुनना चाहिए। दुलारी कहती हैं,'इंसान का सुखी होना जरूरी है, भले ही सूखी रोटी के साथ हो। लगता है कि पैसा होना चाहिए, लेकिन पैसा कुछ नहीं है…पैसा हाथ का मैल है।' इस पोस्ट पर अनुपम खेर और उनकी मां दुलारी के फैंस प्यार लुटाते नजर आए।<br /><br /><br />#AnupamKher #DulariKher #RajuKher #FamilyLove #MotherSon #IndianMoms #LifeLessons #WholesomeVideo #Heartwarming #FunnyMoments #EmotionalTalk #MomWisdom #RespectElders #IndianFamily #RealTalk #HappinessMatters #MoneyVsHappiness #ViralVideo #FamilyGoals #ParentingWisdom #DesiMoms #FeelGoodContent<br />

Buy Now on CodeCanyon