प्रदेश के साथ पंजाब व हरियाणा तक हथियार बनाकर बेचने वाला वांटेड आरोपी मुड्डा सिंह सिकलीगर पुलिस के हाथ आया हैं। पुलिस को करीब दो माह से उसकी तलाश थी। उसे हथियार बनाकर की तस्करी के लिए कुख्यात गांव सिग्नूर से गिरफ्तार किया है। पुलिसकर्मी लोडिंग वाहन पिकअप में बैठकर गांव पहुंचे थे। यह खुलासा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने किया।