राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस देश के गृहमंत्री को डर है कि कहीं इस देश में उनके खिलाफ कोई आंदोलन ना खड़ा हो जाए इसीलिए एक कार्यक्रम में वह कह चुके हैं कि सारे आंदोलनों की एसओपी बनाइए। उनका अध्ययन कीजिए। गोरख पांडेय को कोट करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि इन लोगों को इस बात का डर है कि लोग इनसे डरना छोड़ देंगे। इससे पहले सोनम वांगचुक के समर्थन में दिल्ली में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए योगेंद्र यादव ने लद्दाखी लोगों की मांग का समर्थन करते हुए मशहूर पर्यावरणविद् की रिहाई की मांग की।